जीएसटी न भरने वालों पर करें उचित कार्रवाई

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सेंट्रल जोन की समीक्षा बैठक हमीर भवन में आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के आयुक्त युनूस, अन्य राज्य स्तरीय अधिकारियों तथा जिला हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू के सहायक आयुक्तों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में सेंट्रल जोन में पडऩे वाले सभी जिलों व उडऩदस्तों के विभिन्न कार्यकलापों की विभिन्न मानदंडों के आधार पर विस्तृत चर्चा की गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए फील्ड स्टाफ के कार्यों की निरंतर निगरानी पर बल दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में ई.वे बिल चैकिंग करने, जीएसटी विवरणियां न भरने वाले करदाताओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने, जीएसटी पंजीकरण की भौतिक सत्यापन्न करने, वैट अथवा सीएसटी अधिनियम के अंतर्गत लंबित मामलों का निपटान करने बारे निर्देश दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App