जिला में आज यहां-यहां लगेगा टीका

By: Jul 26th, 2021 12:22 am

64 केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
जिला में सोमवार को 18 से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें भवारना, खैरा, सुलाह, धीरा, रंझू, डाडासीबा, मगरू, जीएसएस बाथू, जीएसएस फतेहपुर, रैहण, रे, जीएसएस धमेटा, गोपालपुर ब्लाक के रोटरी भवन पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, ग्राम पंचायत भवन गदियारा, रक्कड, मनियारा, जीएसएस कंडबाड़ी, इंदौरा, घेटा, इंदपुर, पनियाला, बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, चढियार, मंदेड, बही, जीबीएसएस नगरोटा बगवां, चामुंडा, बड़ोह, सेरथाना, समलोटी, कनेड, कायस्वाड़ी, खरोटा, पनलथ, नगरोटा सूरियां, बाली, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, बंडी, जीएसएस सिंयू गीता मंदिर कोतवाली बाजार, धर्मकोट, खेरी बाई, धर्मशाला जेल, सामुदायिक हाल धर्मशाला, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, साहौरा, सुक्कड़, दाड़ी, जीपीएस सुका बाग, तकीपुर, इच्छी, कुलथी, त्यारा, लाइब्रेरी टांडा, थुरल ब्लाक के जीएसएस थुरल, जीएसएस संघोट, जीएसएस लंबागांव, बैरम, आशापुरी, एचएससी कैलण में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त कांगड़ा डाक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App