वन महोत्सव… हजार हेक्टेयर में संतरे

By: Jul 22nd, 2021 12:55 am

छिब्बर गांव में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रोपी मौसमी, पांच हजार से ज्यादा अमरूद भी लहलहाएंगे

निजी संवाददाता-घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा छिब्बर गांव में आयोजित फल, पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मौसमी का पौधा रोपित किया। उन्होंने किसानों और बागबानों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि शिवा परियोजना के तहत जिला बिलासपुर में 30 अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थल स्थापित किए जा रहे हैं जिसका शुभारंभ छिब्बर गांव से किया जा रहा है। इस समूह में लगभग 1100 पौधों का रोपण किया जाएगा। अंग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थल के रूप में एक हेक्टेयर भूमि पर लगभग 1120 उन्नत प्रजाति के संतरे (जाफल तथा ब्लड रेड) के पौधे लगाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत दस से 15 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण किया जाएगा। इस अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थलों में वर्ष 2021-22 में लगभग 23595 संतरे, 5141 अमरूद, 1015 लीची तथा 2253 अनार के पौधों का रोपण किया जाएगा, ताकि किसानों को आधुनिक बागबानी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह परियोजना जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत लगभग 6000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लाया जाएगा व लगभग 1100 से 1200 किसान परिवार इस परियोजना के तहत लाभान्वित होंगे।

इसी कड़ी में उद्यान विभाग द्वारा 55 समूहों का चयन कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों को फलदार पौधे भी नि:शुल्क वितरित किए जा रहे है। राजेंद्र गर्ग ने किसानों को जीरो बजट की खेती अपनाने का आह्वान किया और रसायनिक खादों और दवाइयों से परहेज करते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का भी आग्रह किया। उन्होंने युवाओं को नकदी फसलों के लिए प्रेरित किया ताकि युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर उद्यान विभाग की उपनिदेशिका डा. माला शर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए जिले में पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से 2020-21 में मझेड़, दुल्हेत, तलवाड़ा तथा लंझता में उन्नत किस्म का संतरा, लीची तथा अमरूद के बगीचे लगाए गए है जिसके तहत 51186 पौधे रोपित कर 130 परिवार लाभान्वित हुए है। कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, पंचायत प्रधान पदमावती शर्मा, कलस्टर प्रधान किश्न लाल वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष और विभाग की उपनिदेशक डा. माला शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App