छात्रावास के स्टाफ संग वर्चुअल बैठक

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा द्वारा शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास के स्टाफ संग वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने की। बैठक में छात्रावास के वार्डन एवं अकाउंटेंट ने हिस्सा लिया। राजेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिला चंबा में हिमगिरि, बघेईगढ़, तीसा, किहार, भरमौर, करियां, मैहला, पांगी के साच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास चल रहे हैं। इन छात्रावासों में छठी कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक की छात्राएं रह रही हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत दो बालिका छात्रावास मैहला व हिमगिरी कोठी माडल पहली से आठवीं और नवीं से बाहरवीं तक की कक्षाओं के लिए भी चल रहे हैं।

बैठक में जेंडर को-आर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान ने सभी छात्रावास स्टाफ के संग सफाई कार्य, बिल्डिंग के रखरखाव, सिविल वर्क और बच्चों की हर घर पाठशाला के माध्यम से हो रही पढ़ाई की भी चर्चा की गई। इसके साथ ही हास्टल की समस्याओं के हल हेतु आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गइ। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक-दो माह के अंतराल में इस तरह की आनलाइन बैठकों का आयोजन किया जाएगा। आनलाइन बैठकों के आयोजन से मौजूदा हालात का बखूबी पता चल जाता है। साथ ही आमने-सामने बात भी हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App