बिना मास्क 50 को महंगा पड़ा घूमना

By: Jul 5th, 2021 12:17 am

पर्यटक नगरी डलहौजी में पुलिस ने बिगड़ैल पर्यटकों पर की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी में बिना मास्क घूमने वाले लापरवाह पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। गत एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले पचास पर्यटकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही पुलिस डलहौजी घूमने आने वाले पर्यटकों को कोरोना नियमों की पालना के प्रति भी जागरूक कर रही है। शनिवार को भी डलहौजी के गांधी चौक पर पुलिस टीम ने घूमने आए पर्यटकों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इसके बावजूद लापरवाही बरत रहे पर्यटकों के चालान भी किए। पर्यटकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई। स्थानीय कारोबारियों से भी पुलिस नो मास्क नो सर्विस के नियम का कड़ाई से पालन करने का आह्वान कर रही है। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा का कहना है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है पुलिस थाना डलहौजी के तहत विभिन्न क्षेत्रों मे एक सप्ताह के भीतर करीब 50 लोगों के खिलाफ कोविड निर्देशों की उल्लंघना पर कार्रवाई की है, जिसमें अधिकतर पर्यटक शामिल है। उन्होंने लोगों व घूमने आए पर्यटकों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करें। कारोबारी भी अपनी जिम्मेदारी समझ कर स्वयं भी मास्क पहने और दुकान पर आने वाले पर्यटक ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हुए सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App