आनी में थमे एचआरटीसी के पहिए

By: Jul 25th, 2021 12:55 am

शिमला के आरएम के तबादले के विरोध में ड्राइवरों-कंडक्टरों ने नहीं चलाईं बसें

स्टाफ रिपोर्टर- आनी
एचआरटीसी के शिमला के आरएम के तबादले के विरोध में शनिवार को उपमंडल मुख्यालय आनी में भी बसों के पहिए थमे रहे। एक आध लांग रूट की बस को छोड़, बाकी सारी बसें आनी बस अड्डे पर खड़ी रहीं, जबकि निजी बस आपरेटर और आरएम के बीच बातचीत का एक आडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें आरएम ने एचआरटीसी की बसों की टाइमिंग को सही ठहराया था, जिस ओर निजी बस आपरेटर ने तबादले की चेतावनी दी थी।

एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टरों का कहना है कि शिमला शहर में एचआरटीसी और प्राइवेट बसों में टाइमिंग्स को लेकर हुए विवाद को सुलझाने को लेकर बैठक रखी थी, लेकिन उससे पहले ही शिमला के आरएम देवा सिंह नेगी का शिमला से नेरवा तबादला कर दिया गया। अब एचआरटीसी के ड्राइवर, कंडक्टर आरएम के तबादला आदेशों को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे, वहीं बसों के पहिए थमने से कालेज के छात्र-छात्राओं और अन्य सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना
करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App