भागसूनाग में 24 डंगे-पुलियों पर पीला पंजा

By: Jul 22nd, 2021 12:54 am

धूपनाले में एमसी धर्मशाला ने दूसरे दिन भी जारी रखी कार्रवाई, भवनों-दुकानों से सिकुड़ा है नाला

नगर संवाददाता-धर्मशाला
पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज के भागसूनाग के धूपनाला में किए गए अतिक्रमण पर एमसी धर्मशाला की कार्रवाई का डंडा चला है, जिसमें हर तरफ पार्किंग, 24 डंगें, भवनों की दीवारों व छोटी पुलियां बनाई गई हैं, उन पर पीला पंजा चलाया गया है। नगर निगम धर्मशाला ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूसरे दिन बुधवार को भी एक दर्जन के करीब अतिक्रमण को तोड़ा है, जबकि अब भी काफी अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होना बाकी है, जिस पर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि धर्मशाला के भागसूनाग में धूपनाला पहली बार पहुंचने पर नजर ही नहीं आता है।

नाले को होटलों-रेस्तरां व दुकानों ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, जिसमें होटलों, रेस्तरां, भवनों व दुकानों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसमें नाले का मुंह पूरी तरह से बंद कर दिया है और उसे बहने के लिए भी उचित स्थान नहीं रखा गया है। ऐसे में ही अब मकलोडगंज-भागसूनाग के अतिक्रमण में बड़ी कार्रवाई की गई है। इससे पहले पिछले सप्ताह 12 जुलाई को हुई बारिश ने नाले ने रास्ता बदलकर भागसूनाग पर्यटक स्थल को तहस-नहस कर दिया था। जबकि पिछले कल फिर से सोमवार को नाले ने रास्ता बदलकर काफी अधिक नुक्सान पहुंचाया था। नगर निगम धर्मशाला के कमीशनर प्रदीप ठाकुर का कहना है कि भागसूनाग में धूपनाला सहित अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण को एमसी की ओर से हटाया गया है, आगामी समय में भी कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App