युवक ने लगाया फंदा, मौत

By: Jul 22nd, 2021 12:53 am

ईसपुर में पेश आया वाकया, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

स्टाफ रिपोर्टर- हरोली
हरोली थाना क्षेत्र के तहत गांव ईसपुर में एक व्यक्ति ने फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इसके संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय ईसपुर निवासी निजी उद्योग में कार्यरत था। मंगलवार को वह अपने काम पर नहीं गया और घर पर ही रहा। रात के समय जब उसकी पत्नी खाना खाने के लिए उसे बुलाने गई तो वह कमरे में पंखे से झूलता हुआ दिखा। इस पर महिला ने शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया गया। उसे तत्काल नीचे उतारकर ऊना अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App