फोरलेन प्रोजेक्ट्स में युवाओं को मिलेगा रोजगार

By: Jul 23rd, 2021 12:55 am

12 दिन तक चला आंदोलन स्थगित, जिला प्रशासन ने रोजगार को लेकर गठित की कमेटी

कार्यालय संवाददाता—बिलासपुर
बिलासपुर के कुड्डी में निर्माणाधीन फोरलेन के साथ ही जिला के अन्य अहम प्रोजेक्ट्स में रोजगार दिलाने के लिए शुरू हुआ आंदोलन गुरुवार को स्थगित हो गया। जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा की अगवाई में यह आंदोलन शुरू किया गया था। 12 दिन तक चले इस आंदोलन को अब सफलता मिली है। बाकायदा जिला प्रशासन की ओर से इस अहम मसले को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी को जिला के प्रोजेक्ट्स में युवाओं को रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने कहा कि कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया था। क्रमिक अनशन 12 दिन तक चला। लेकिन अब प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति कमेटी का गठन उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीसी बिलासपुर तोरूल ए रवीश, सहायक आयुक्त सिद्वार्थ आचार्य, नेशनल हाई-वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया मंडी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा, गावर कंपनी कुड्डी के जीएम बीएस चौहान, श्रम अधिकारी बिलासपुर भावना शर्मा, एचआर गावर कंपनी संतोष सिंह, जिला परिषद सदस्य बामटा वार्ड गौरव शर्मा के अलावा एडवोकेट सुमन ठाकुर, पवन कुमार, कमल ठाकुर, मोनू कुमार को शामिल किया गया है।

गौरव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि बिलासपुर के अहम प्रोजेक्ट्स में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुड्डी पंचायत के तहत कुछ महिलाओं के रोजगार की बात थी। गौरव शर्मा ने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा रोजगार को लेकर बेरोजगार जागरूकता मंच के बैनर तले आंदोलन शुरू किया गया था। इस आंदोलन में उन्हें सभी लोगों का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि आंदोलन का उदेश्य केवल मात्र स्थानीय लोगों और स्थानीय युवाओं के हितों की रक्षा करना था। उन्होंने कहा कि जिला का युवा शिक्षित है। यदि प्रदेश के बाहर के राज्यों में बेहतर रोजगार हासिल कर सकता है तो जिला के तहत चल रहे अहम प्रोजेक्ट्स में भी बेहतर कार्य कर सकता है। जिसके चलते इस आंदोलन को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर भी रोजगार को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो विचार-विमर्श के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान दयोली पंचायत से मनु शर्मा, मारकंड पंचायत से पवन ठाकुर, कुलदीप, सचिन चंदेल पनोह, तिलक राज शर्मा कुड्डी पंचायत भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App