65 खिलाडिय़ों ने दिया ट्रायल

By: Aug 30th, 2021 12:12 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में अंडर-18 वर्ग के छात्र व छात्राओं ने खो-खो के लिए दिया ट्रायल

सिटी रिपोर्टर- ऊना
जिला खो-खो संघ ऊना द्वारा रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में अंडर-18 वर्ग के छात्र व छात्राओं के लिए ट्रायल लिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रधान देवेंद्र सूद ने की, जबकि संघ के चेयरमैन राजीव भनोट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ट्रायल में जिला स्तर के विभिन्न ब्लॉक में से करीब 65 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें 40 छात्राएं व 25 छात्रों ने शामिल हुए । खो-खो संघ के महासचिव दीपक शारदा ने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया में छात्र वर्ग में रोहित, राहुल कुमार, वंश कुमार, मनी चौधरी, साहिल, जसविंद्र पाल, अजय कुमार, आकाश, करणवीर सिंह व प्रभजोत का चयन हुआ। वहीं, छात्रा वर्ग में मानसी, निधि, हरदेश कुमारी, सुनैना, सुप्रिया, डिंपी, रिया चौधरी, कविता, कशिश, रजनी वाला, रिया चौधरी, कोमल व ज्योति देवी का चयन हुआ है।

सलोह स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कौशल ने बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। प्रधान देवेंद्र सूद ने बताया कि ट्रायल में चयनित छात्र व छात्राएं डीएवी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में 5 सितंबर से राज्य स्तरीय ट्रायल देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय से खेल गतिविधियों पर अंकुश लगा हुआ है। जिला खो-खो संघ ने प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इन ट्रायल का आयोजन किया गया है। जिला खो-खो संघ ने सलोह स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कौशल व स्टेट अवार्ड विजेता जगदीश सिंह द्वारा खिलाडिय़ों को भोजन की व्यवस्था करने पर विशेष आभार जताया। इस अवसर पर टीम कोच संजीव कुमार, मैनेजर रमन कुमार, यशपाल, संजीव कुमार, रमन कुमार, मनजीत सिंह, संजय, भीष्म पाल, जगदीश, कुलयश राय, संजीव कुमार, अश्वनी कुमार, सुनील व सपताल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App