आईआईएम की प्रवेश परीक्षा में चमके स्कॉलर्स यूनिफाइड के पंचम

By: Aug 22nd, 2021 12:04 am

नगर संवाददाता— ऊना

जिला मुख्यालय के स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के छात्र रहे पंचम दुआ ने देश के सबसे बड़े मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट आईआईएम रोहतक में अपना स्थान पक्का करते हुए ऊना का परचम राष्ट्रीय पटल पर लहरा दिया है। गौरतलब है कि पंचम दुआ ने आईआईएम रोहतक द्वारा पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, जिसमें बीबीए और एमबीए के कोर्स शामिल रहते हैं, में अपना स्थान अंतिम 25 में पक्का कर लिया है।

आईआईएम रोहतक की इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए 25000 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से चुने गए 53 विद्यार्थियों में सामान्य वर्ग के 25 ही छात्रों को स्थान मिला। पंचम दुआ की इस उपलब्धि पर शनिवार को स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में जमकर जश्न मनाया गया। पंचम के पिता राजेश कुमार दुआ कारोबारी हैं, जबकि उनकी माता रमा दुआ भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी रही हैं। स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने पंचम दुआ की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंचम ने न केवल माता-पिता, बल्कि विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेहनत का कभी भी कोई विकल्प नहीं होता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App