एसजेवीएन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

By: Aug 4th, 2021 12:20 am

26 दिनों में हासिल की सफलता, एक दिन में सर्वाधिक 39.397 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन

महेंद्र बदरेल — रामपुर बुशहर
कोई भी रिकार्ड टुटने के लिए बनते हैं, लेकिन एसजेवीएन ने 26 दिनों के कम अंतराल में ही बिजली उत्पादन का अपना पिछला रिकार्ड तोड़कर नया रिकार्ड बना दिया। एसजेवीएन की नाथपा-झाकड़ी परियोजना ने एक दिन में सर्वाधिक 39.397 मिलियन युनिट बिजली उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है। उक्त परियोजना ने इससे पहले छह जुलाई को 39.394 मियू का सर्वाधिक बिजली उत्पादन किया था, जिसे परियोजना प्रबंधन ने नए रिकार्ड के तौर पर दर्ज किया था। लेकिन 26 दिनों के कम समय में यह दूसरा बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड है।

जानकारी के मुताबिक 26 दिनों के कम अंतराल में परियोजना अपने पिछले प्रति दिन के रिकार्ड 39.394 मियू के आसपास तो पहुंची, लेकिन इससे अधिक बिजली उत्पादन नहीं कर पा रही थी, लेकिन मंगलवार को परियोजना प्रबंधन ने एक और सफलता अर्जित कर दी है। परियोजना प्रबंधन ने कहा कि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नंद लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व, दूरगामी सोच तथा समस्त कर्मचारियों के प्रति स्नेह भावना ओर उनके अंदर सकारात्मक दिशा में एकजुट हो के कार्य करने की भावना पैदा करने का सार्थक परिणाम है कि एसजेवीएन प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन स्वयं द्वारा स्थापित नित नए कीर्तिमानों से देश-विदेश में सुखियां बटोर रहा है और देश की प्रगति के लिए आवश्यक विद्युत् की आपूर्ति निरंतर बनाये रखा है। बताते चले कि इससे पहले परियोजना प्रबंधन के पास मासिक बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया था। जानकारी के मुताबिक नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने 31 जुलाई, 2021 को अपना पुराने रिकॉर्ड 1213.101 मियू को तोड़कर 1216.565 मियू का सर्वाधिक मासिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड अर्जित कर परियोजना को एक नए मुकाम तक पहुंचाया था। (एचडीएम)

नाथपा-झाकड़ी परियोजना द्वारा एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन करने का नया रिकार्ड स्थापित करना बड़ी उपलिब्ध है
रविचंद्र नेगी, परियोजना प्रमुख, नाथपा-झाकड़ी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App