कोरोना की दूसरी डोज लगवाते ही महिला की मौत पंजाब के खरड़ में पेश आया हादसा

By: Aug 1st, 2021 12:07 am

खरड़। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के चंद घंटो बाद ही खरड़ में आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुदर्शन कौर की मौत हो गई। मृतक सुदर्शन कौर अपने पोते के साथ स्वराज नगर में स्थित माता गुजरी गुरुद्वारा में आयोजित एक शिविर में कोविड से बचाव की दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाने गई थी। मृतका के बेटे अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह ग्रीन एनक्लेव झुगियां रोड़ में अपने माता पिता व परिवार के साथ रहते हैं। स्वास्थय विभाग द्वारा शनिवार को कोरोना वैक्सीन का एक शिविर माता गुजरी गुरुद्वारा स्वराज नगर में लगाया गया था।

घर के निकट शिविर होने के कारण उन्होने अपनी मां सुदर्शन कौर को अपने बेटे के साथ कोरोना की दूसरी डोज लगवाने भेजा था।  वैक्सीन लगने के बाद सुदर्शन कौर की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे शिविर स्थल माता गुजरी गुरूद्वारे में ही घबराहट होने लगी। किसी तरह सुदर्शन कौर अपने पोते के साथ अपने घर वापस लौटी और घर पर आराम करने लगी, लेकिन सुदर्शन कौर की घबराहट लगातार बढ़ती गई। ज्यादा तबीयत खराब देख कर उनका बेटा अमृतपाल सिंह सुदर्शन कौर को तुरंत कार में चंडीगढ़ पीजीआई की ओर ले गया, लेकिन रास्ते में तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख कर अमृतपाल सिंह ने अपनी कार फेस छह सरकारी अस्पताल की ओर मोड़ ली। एमर्जेंसी में चैकअप के दौरान सुदर्शन कौर का आक्सीजन लेवल गिर कर 74 रह गया था।  स्थिति ज्यादा बिगड़ती देख कर ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने सुदर्शन कौर को पीजीआई चण्डीगढ़ के लिये रैफर कर दिया। फेस छह मोहाली से पीजीआई ले जाते समय रास्ते में सुदर्शन कौर ने दम तोड़ दिया। कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगने के बाद सुदर्शन कौर की हुई मौत के बारे में पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग मोहाली ने डाक्टरों की एक टीम मृतका सुदर्शन कौर के घर पहुंची और मृतका की लाश को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल मोहाली ले गई, जहां रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा जिससे पता चल सके कि सुदर्शन कौर की मौत का कारण क्या है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App