…इसलिए बिलासपुर में ही संभव है एसआईवी कोर्स

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
गोबिंद सागर झील किनारे स्थित बिलासपुर में ही पैराग्लाइडिंग का एसआईवी कोर्स संभव है। क्योंकि यहां वॉटर बॉडी है। जहां पर अनुभवी पायलटस को वॉटर बॉडी के ऊपर पैराग्लाइडिंग की अलग-अलग एक्सरसाइजिज करवाई जाती हैं। ताकि, वह इस एडवांस कोर्स के माध्यम से अपनी काबलियत को बढ़ा सकें। यह बात पैराग्लाइडिंग एसआईवी इंस्टक्टर अभी मलिक ने बुधवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से टैंपल पायलटस नाम से पैराग्लाइडिंग स्कूल व क्लब चला रहे हैं। जहां से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक व संगीत निर्देशक विशाल डडलानी भी इसी क्लब के पायलट हैं और पिछले छह-सात वर्षों से लाइंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल बिलासपुर आकर इस कोर्स को करवाया जाता है। बंदला धार से टेकऑफ करने के बाद बिलासपुर के लुहणू में लैंडिंग होती है। वॉटर बॉडी के ऊपर पैराग्लाइडिंग की अलग-अलग एक्सरसाइजिज की जाती हैं और पायलट को और अधिक सेफ होने के साथ-साथ अधिक कांफिडेंट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App