कुल्लू में सामान्य से 140 मिमी ज्यादा बारिश

By: Sep 13th, 2021 12:12 am

एक जून से अब तक खूब बरसे इंद्रदेव, किसान-बागबानों को मिली राहत

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
अंतिम चरण में पहुंचा मानसून जाते-जाते अपना रंग फिर दिखा रहा है। जिला कुल्लू की रूपी-पार्वती घाटी में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का क्रम रविवार को भी चलता रहा। इसके साथ ही एकाएक तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है, तो साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ी है। हालांकि जिला में सामान्य से अधिक बारिश मानूसन के दौरान होने से कृषि-बागबानी से लिए राहत भी है। जून से अब तक करीब 600 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश से करीब 140 मिमी अधिक है। रविवार को दिन भर बारिश घाटी में होती रही। भुंतर-बजौरा सहित कई स्थानों पर इसके कारण सड़कों के किनारे तालाब से बन गए हैं। भुंतर हवाई सड़क पर बगीचा के पास भी लोगों को दिक्कतें हो रही है और यहां पानी जमा हुआ है। गड़सा, मणिकर्ण के कई स्थानों पर सड़कों के किनारे डंगे गिरने और भू-स्खलन की भी सूचना मिली है।

हालाकि सड़कें इसके कारण प्रभावित नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार कई किसानों के खेत भी भू-स्खलन की चपेट में आए हैं। वहीं बारिश के कारण बिजली महकमें का करंट भी दिन भर धोखा देता रहा। दियार, गड़सा में पूरा दिन बिजली के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। बारिश के कारण जल शक्ति विभाग का पानी भी कई स्थानों पर मटमैला आ रहा है। बता दें कि मानसून अंतिम चरण में पहुंच गया है और सितंबर के अंत में यह पूरी तरह से यहां से रूखसत हो सकता है और इसके बाद सूखा आरंभ हो सकता है। लेकिन इससे पहले मानसून ने कुल्लू को भिगोया है। इस बार मानसून जल्दी हुआ है, तो साथ ही सामान्य से अधिक बारिश इस दौरान जिला में हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से सिंतबर तक सामान्य बारिश करीब 460 मिमी रहती है लेकिन इस बार अब तक एक जून से जिला में 600 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो किसानों-बागबानों के लिए राहत है। आने वाले दिनों में भी यह क्रम जारी रहा तो यह अंतर और ज्यादा होने वाला है। जिला कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के प्रभारी डाक्टर केसी शर्मा कहते हैं कि मानूसन की अच्छी बारिश से किसानों को फायदा होगा तो साथ ही इससे अच्छी सर्दी की भी आस रहती है। बहरहाल, कुल्लू में मानसून जाते जाते भी रंग दिखा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App