गोवंश बचाने के लिए गो सेवक आंशिक हड़ताल पर

By: Sep 30th, 2021 12:20 am

दोटूक चेतावनी; चार दिन में सरकार ले कोई फैसला, नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
गोवंश को बचाने के लिए गोसेवक ने आगे आकर अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन दिया तथा एक दिन की आंशिक हड़ताल पर बैठे। इस दौरान गो सेवक के साथ गाय व बछड़ा भी हड़ताल पर बैठे। मंगलवार देर शाम सड़कों पर लावारिस गोवंश को लेकर गो सेवक सचिन ओबराय ने मिनी सचिवालय पांवटा साहिब के सामने 24 घंटे का सांकेतिक अनशन शुरू किया है। उन्होंने सड़कों पर तड़पते और सरकारी गोशालाओं में कैदियों सी यातनाएं सहते गोवंश की दशा को सुधारने हेतु एसडीएम पांवटा के माध्यम से डीसी सिरमौर को ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान मिनी सचिवालय पांवटा के बाहर गो सेवक सचिन ओबराय ने कहा कि जिला सिरमौर में सैकड़ों गोवंश सड़कों पर तड़प-तड़प कर और कूड़ा गंदगी खाकर बीमार होकर मरने को मजबूर हो रहा है।

जिला में गो अरण्य नाहन व पांवटा में सरकारी गोसदन होने के बावजूद भी सैकड़ों गाय सड़कों पर हैं जो कि आए दिन दुर्घटनाओं का भी कारण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रताडि़त गोवंश और गो सेवकों की ओर से मांग करते हैं कि सोमवार तक अगर गौवंश के बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो वह नाहन में पशुपालन विभाग कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने यह यह मांग रखी कि समूचे सिरमौर में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को सरकारी गोसदनों में पहुंचाया जाए। सरकारी गोशालाओं नाहन व पांवटा साहिब में गो माता के चारे व पौष्टिक आहार की तुरंत व्यवस्था की जाए। साथ ही वहां स्थाई गोपालक व एक चिकित्सक की नियुक्ति हो जो रोजाना इन बीमार गोवंश का इलाज करे। इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता व अखिल विश्व गोवंश संस्थापक नाथूराम चौहान व गो सेवक शशिपाल चौधरी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App