जान जोखिम में डाल कांवती फुटब्रिज पार कर रहे लोग

By: Sep 30th, 2021 12:12 am

बरसात के दिनों में आवाजाही बनी मुसीबत; ग्रामीण बोले, सालों पहले टूटा था पुल; अब तक नहीं हुई मरम्मत

सिटी रिपोर्टर-शिमला
कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की नलटडी खड्ड पर कांवती में बना फुटब्रिज बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है। लोग जान हथेली पर रखकर बरसात के दिनों में एंगल को पकड़ कर खड्ड को लांघते हैं। इस खड्ड के तेज बहाव से कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। पुल पर लगे लकड़ी के फट्टे खड्ड के तेज बहाव में बह चुके हैं और अब केवल पुल के एंगल बचे हैं, जो कि टेड़े हो गए है। बता दें कि यह पुल मशोबरा ब्लॉक की दूरदराज पीरन पंचायत को ठियोग की सतोग पंचायत को जोड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों की आपस में काफी रिश्तेदारियां है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीण विकास के सौजन्य से करीब 15 वर्ष पूर्व कांवती पुल का निर्माण किया गया था।

लोगों का कहना है कि इस फुटब्रिज की मरम्मत करवाने बारे अनेक बार कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पंचायत से आग्रह किया जा चुका है, परंतु किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है । प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष डा. कुलदीप तंवर ने कहा कि आजादी के सात दशक बीत जाने पर कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की यह स्थिति देखने को मिल रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस पुल को तुरंत हटा दिया जाए अन्यथा इसकी मरम्मत की जाए। परंतु आज तक कांवती पुल नहीं बन पाया है। वहीं खंड विकास कार्यालय के जेई हेमंत ने बताया कि उन्हें इस बारे जानकारी नहीं और मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App