दिल्ली गेट-यशवंत चौक पर चक्का जाम

By: Sep 30th, 2021 12:19 am

गश्त के दौरान बहसबाजी को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मंगलवार रात हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा व यातायात जाम किया। मामला बिगड़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा के अलावा डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी व थाना प्रभारी नाहन मानवेंद्र ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर मामला नियंत्रण में किया गया, परंतु इस बीच करीब अढ़ाई से तीन घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित रही। जानकारी के मुताबिक शहर के नया बाजार स्थित कालीस्थान तालाब के पास हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच के करीब आठ से 10 कार्यकर्ता रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास पूजा अर्चना के बाद किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच दो पुलिस कर्मी रात्रि गश्त के दौरान मौके पर पहुंचे तथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से मंदिर में बैठने के बारे में पूछा गया। इसके बाद विवाद बढ़ता गया तथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य दिल्ली गेट व यशवंत चौक पर करीब अढ़ाई से तीन घंटे तक नारेबाजी व जाम लगाया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आधी रात को शिमला-नाहन-देहरादून हाई-वे को दिल्ली गेट व यशवंत चौक पर जाम करने को लेकर पुलिस ने चार लोगों व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आईपीसी की धारा-143 व 341 के अलावा गैर कानूनी सभा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों में चार की पहचान की गई है, जबकि बाकियों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तरफ लगभग 90 वाहन रात साढ़े 12 बजे तक फंसे हुए थे। डीएसपी मीनाक्षी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से हाई-वे खोलने की अपील की। हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे थे कि फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने मंदिर में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने बदसलूकी की। गौर हो कि प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जाम में फंसे व अन्य लोग पुलिस के समर्थन में आ गए थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदर्शन में लगभग 100 युवक शामिल थे, जिन्होंने पहले दिल्ली गेट पर जाम लगाया। इसके बाद वह यशवंत चौक पर बैठ गए। उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनकी अलग से जांच होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App