नगरोटा में विकास को नहीं धन की कमी

By: Sep 30th, 2021 12:12 am

विधायक ने महालकड़-लाखामंडल पंचायतों का किया दौरा, गरीब मरीजों को पहुंचे अढ़ाई करोड़ की मदद

राजीव सूद -नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा ने बुधवार को आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महालाकड़ व लाखामंडल आदि पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निपटारा किया। इससे पहले वे घोड़व व कीरचंबा में भी लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि नगरोटा प्रशासन लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर करने हेतु कृत्तसंकल्प है तथा लोग अपनी समस्याओं का बेहिचक समाधान पाएं। इस दौरान अपने संबोधन में लोगों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि नगरोटा बगवां के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं हैं बशर्ते जनप्रतिनिधि व अधिकारी हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ईमानदारी बरतें।

नगरोटा बगवां विस क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है तथा समूचे विस क्षेत्र में पेयजल की समस्या को अगले कई वर्षों तक खत्म करने हेतु कई महत्त्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कीरचंबा पंचायत में सरकारी धन से बने ओबीसी भवन के निर्माण और संचालन पर कांग्रेस को घेरा तथा इसका लाभ स्थानीय पंचायत को न मिलने के लिए पूर्व मंत्री की भूमिका पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कांग्रेस पर नगरोटा बगवां की संस्कृति को बिगाडऩे तथा पारस्परिक सौहार्द को खराब करने का भी आरोप मढ़ा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विनय चौधरी ने भाजपा के चार वर्ष के कार्यकाल को अतुलनीय बताया तथा प्रदेश् सरकार और वर्तमान नेतृत्व की तारीफ की। इस दौरान पंचायतों के प्रतिनिधि, अधिकारी व मंडल कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App