नादौन चौक फुटपाथ से लोगों में आक्रोश

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

बोले, बिना जमीन की निशानदेही किए शुरू कर दी तोडफ़ोड़

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
जिला मुख्यालय स्थित नादौन चौक में बन रहे फुटपाथ को लेकर स्थानीय लोग आक्रोश में हैं। स्थानीय लोगों में संजीव कुमार, मोहन, निखिल, गिरधारी लाल वर्मा, कमलजीत, विश्व, सौरभ आदि ने बताया कि बिना जमीन की निशानदेही किए बगैर विभाग ने नादौन चौक की सड़क के किनारे फुटपाथ व पानी की नई नाली बनाने के लिए तोड़ फोड़ का काम शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक वर्ष पहले ही नाली बनाई है, लेकिन अब फिर से उनके मकानों, दुकानों के साथ विभाग इस नाली और फुटपाथ को बनाना चाहता है, जबकि पुरानी नाली के होते नई नाली बनाने का क्या औचित्य है।

पेट्रोल पंप से लेकर बस अड्डे तक अधिकांश दुकानें व मकान सड़क से नीचे बने हुए हैं, जिनकी बेसमेंट भी नीचे बनी हुई हैं। अगर विभाग यहां नाली बनाता है, तो उनकी बेसमेंटों व दुकान, मकानों को भारी नुकसान होगा। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा है कि जहां नाली है , वहीं विभाग नाली के ऊपर फुटपाथ बनाए अन्यथा वह किसी भी सूरत में अपनी दुकानों और मकानों के आगे तोड़ फोड़ नहीं होने देंगे। लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर भी दो बार मौके का मुआयना कर चुके हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि फुटपाथ नाली के ऊपर ही बनेगा। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर से मांग की है कि वे एक बार फिर से इस मामले में लोगों का पूरा सहयोग करें और विभाग को पुरानी नाली पर ही फुटपाथ बनाने के आदेश जारी करें, ताकि फुटपाथ भी बन जाए व किसी का कोई नुकसान भी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App