मीटर काट लगा दिया कहीं और

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

अगड़ीवाला के किसानों ने की शिकायत, आज एसडीओ करेंगे निरीक्षण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के अंतर्गत आने वाले कोलर क्षेत्र के गांव अगड़ीवाला में नियमों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पर कृषि के इस्तेमाल के लिए लगाए गए मीटर को काटने का आरोप लगा है। कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं कि अगड़ीवाला में बोर्ड के कर्मचारियों ने बिना अधिकारिक आदेश के मीटर को काट दिया। इसके साथ ही इसे अन्य जगह पर बदल दिया गया है। कोलर क्षेत्र के अगड़ीवाला के रहने वाले सुभाष चौधरी, कर्णवीर सिंह, दिनेश चौहान व निर्मल इत्यादि ने कहा कि इसके बारे में जब आलाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि 13 सितंबर को भी लिखित तौर पर इस मसले की भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। उधर, इस संबंध में जब विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के सहायक अभियंता सुमित चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में आया है। मीटर की शिफ्टिंग को लेकर फिलहाल अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए हैं। एसडीओ सुमित चौधरी ने बताया कि वह स्वयं गुरुवार को मौके पर जाकर संबंधित मीटर का जायजा लेंगे तथा दोनों पक्षों से इस बारे में बातचीत कर इसका उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App