शाहपुर आईटीआई में 103 युवाओं को नौकरी

By: Sep 29th, 2021 12:23 am

कैंपस इंटरव्यू में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने किया सिलेक्शन, हरिद्वार में देंगे सेवाएं

नगर संवाददाता—शाहपुर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 27 सितंबर को हुए कैंपस साक्षात्कार में हरिद्वार की नामी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने 103 प्रशिक्षित युवाओं का चयन किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 151 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में 111 तथा मौखिक साक्षात्कार में 103 अभ्यर्थी ही कंपनी की वांछित योग्यता को पूरा कर सके। चयनित अभ्यर्थी जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। चयनित अभ्यर्थियों को गेट पास भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में ही वितरित किए गए। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के उपप्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डा. तरुण कुमार ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में कंपनी के मापदंडों के अनुसार जिन अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच थी तथा आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, ट्रैक्टर मेकेनिक व्यवसायों में आईटीआई उत्तीर्ण की थी उन्होंने भाग लिया।

अब चयनित अभ्यर्थी को कंपनी कटौती के बाद लगभग 15500 रुपए वेतन देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी, जूते, चिकित्सा, समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी प्रदान करेगी। कंपनी ट्रेनी योजना के आधार पर केवल फ्रेशर्स अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए लेकर जाएगी। और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों परफार्मेंस पर पास होने पर उसे नियमितीकरण किया जा सकता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने सभी चयनित अभ्यर्थी को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवा कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, इंप्लाइमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की तरफ से अनुदेशक राज कुमार, सचिन संतोषी, जगदीश रत्न, फतेह सिंह, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा ने अपना सहयोग दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App