सेक्रेड सोल कैंब्रिज के होनहार छाए

By: Sep 30th, 2021 12:22 am

सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते पांच पदक

बीएस पठानिया- राजा का तालाब
25 व 26 सितंबर को हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग संघ के सौजन्य से सोलन जिला में आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भार वर्ग प्रतियोगिता में सेक्रेड सोल कैंब्रिज स्कूल रोड के खिलाडिय़ों ने पांच पदक हासिल करके अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रिंसीपल तरसेम कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्रेड सोल कैंब्रिज स्कूल की पॉवर लिफ्टिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने कोच अनुपम शर्मा की अगवाई में उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाडिय़ों ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया।

स्कूल के जमा दो के छात्र रितिष मल्होत्रा ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 260 किलो वजन उठाकर सवर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि 74 किलो भार वर्ग में सक्षम शर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 93 किलो भार वर्ग में दीपांशु चिब ने कुल 280 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।। वहीं, 83 किलोभार वर्ग में विशाल सिंह ने 285 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी के साथ स्कूल के छात्र रहे वेदांश ने भी 59 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता। इस अवसर पर मुख्यातिथि एवं विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल तथा प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को गले में पदक पहना कर व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक जगदीश सिंह व प्रिंसीपल तरसेम कुमार शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों व कोच अनुपम शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App