1000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन यूनिट इंस्टाल

By: Sep 24th, 2021 12:17 am

अब कुल्लू अस्पताल में मिलेगी सुविधा, दो वैज्ञानिक-18 आईटीआई के छात्रों ने किया बेहतरीन काम

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
प्रदेश के तीन जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। हालांकि यहां पर 1500 लीटर क्षमता के दो ऑक्सीजन यूनिट स्थापित होंगे। पहला यूनिट 1000 लीटर प्रति मिनट और दूसरा 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का होगा, लेकिन 1000 लीटर यूनिट का ऑक्सीजन प्लांट इंस्टोल हो गया है। मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। लिहाजा, 1000 लीटर यूनिट वाले प्लांट इंस्टोल हो गया है। बुधवार को दो वैज्ञानिक और आईटीआई के 18 छात्र इसके इंस्टोल के कार्य में डटे रहे। बता दें कि अब कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन का प्रावधान बाहर से करने की दिक्कत नहीं रहेगी। सरकार और अस्पताल प्रबंधन ने इस समस्या के समाधान के लिए यहीं पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर दिया है। वहीं, मरीजों को कुल्लू में ही आक्सीजन की तुरंत सुविधा प्रदान होगी।

इससे मरीजों को फायदा पहुंचेगा और अस्पताल प्रबंधन को भी ऑक्सीजन के लिए ट्रकों को मंडी नहीं भेजना पड़ेगा और न ही निजी ऑक्सीजन प्लांट वालों पर निर्भर रहना होगा। यूनिटों में 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर योजना के तहत बनाया गया, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ की लागत आई है, जबकि इसके लिए 250 केवी जनरेटर स्थापित किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस पर करीब दो करोड़ का खर्चा हुआ है। ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करने के लिए कंपनी के इंजिनियर कुल्लू आए और बुधवार को दिनभर प्लांट के इंस्टोल के कार्य में डटे रहे। उधर, सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट स्थापित किया गया है। 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाला प्लांट तैयार हो गया है। अब कुल्लू अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App