कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले

By: Sep 24th, 2021 12:22 am

कोरोना से 11 दिन के बच्चे की मौत, सकते में स्वास्थ्य महकमा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -धर्मशाला
कोरोना संक्रमण से पिछले करीब दो वर्षों से जूझ रहे प्रदेश में गुरुवार को 11 दिन के एक नन्हे बच्चे की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। टांडा मेडिकल कालेज में गुरुवार को हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा सकते में है। कोरोना से छोटे बच्चों की मौत का यह पहला मामला सामने आया है, जिसने सबके होश फाक्ता हो गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल व सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता भी मान रहे हैं कि अभी तक ऐसा पहला मामला है।

इस मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा गंभीरता से काम कर रहा है। यह बच्चा हमीरपुर से टांडा मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था में रैफर होकर आया था। विभाग इसकी पूरी हिस्ट्री का पता लगाने का प्रयास कर रहा है, जिससे तमाम तरह की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। उधर, कांगड़ा जिला में गुरुवार को कोविड संक्रमण के गुरुवार को 45 नए मामले सामने आए हैं और 66 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हुई है। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 423 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App