85685 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

उपायुक्त कांगड़ा डाक्टर निपुण जिंदल बोले, फतेहपुर में विधानसभा क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र

नगर संवाददाता – धर्मशाला
जि़ला कांगड़ा के आठ-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 111 प्रमुख मतदान केंद्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और पांच मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 85 हजार 685 मतदाता हैं, जिनमें से 43 हजार 158 पुरुष मतदाता, जबकि 42 हजार 527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डाक्टर निपुण जिंदल ने बताया कि दो मतदान केंद्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-तीन मतदान केंद्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-दो, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रैहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App