सीयू-सीईटी के लिए प्रवेश पत्र जारी, 15 से परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

By: Sep 13th, 2021 12:04 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीयू-सीईटी 2021 के एडमिट कार्ड रविवार को जारी कर दिए गए हैं। अंडरग्रेजुएट/इंटीग्रेटेड और पोस्ट ग्रेजुएट, यूआई, पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयू-सीईटी एडमिट कार्ड 2021 की उन प्रवेश परीक्षाओं के लिए है, जो 15, 16, 23 और 24 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन इस एडमिट कार्ड को परीक्षा हॉल में ले जाना याद रखना चाहिए। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीधे लिंक और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरणों के नीचे देखें। सीयू-सीईटी-2021 इस बार चार दिन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, सीबीटी के रूप में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो-दो घंटे की अवधि की होगी और इसमें विभिन्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। यूआई, पीजी प्रवेश परीक्षा पास करने वालों को 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App