पोषण से भरपूर पकवानों की सजी प्रदर्शनी

By: Sep 18th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
बाल विकास परियोजना रामपुर एवं ननखरी ने पोषण अभियान पर एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन दत्तनगर में किया गया । शिविर में महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने मुख्यतिथि के रुप मे शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पोषण से संबंधित हस्ताक्षर अभियान से की गई । मुख्यातिथि ने रामपुर व ननखरी के 14 पर्यवेक्षक वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए फूड स्टाल का अवलोकन किया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्राकृतिक व घर पर तैयार पोषण से भरपूर पकवानों की प्रदर्शनी से अवगत करवाया । जिसमें कसई का हलवा, बिथ्थू भात, छाबरु के चिलटे, चलई के लडडू, सेब की खीर, कापुए बाडी,पतरोडू एबलकु की सब्जी आदि पकवान प्रमुख थे। मुख्यातिथि ने पोषण वाटिका के अंर्तगत बीजारोपण करने के बाद पोषण रंगोली का अवलोकन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें वृत्त रामपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लधु नाटिका प्रस्तुत की। वृत्त डंसा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की । वृत्त देलठ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के पहले 1000 दिन पर एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया । बाल विकास परियोजना रामपुर द्वारा करवाए गए नारा लेखन प्रतियोगिता मे तृत्तीय पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकता डोई वृत्त रामपुर, द्वितीय पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकता चुहाबाग रेखा, प्रथम पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकता धराली, वत्त ज्यूरी को दिया गया। फूड डेमोनस्ट्रेशन मे सांत्वना पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला वृत्त बहाली को दिया गया । फूड स्टाल मे तृत्तीय पुरस्कार वृत्त खोलीघाट ननखरी, द्वितीय पुरस्कार वृत्त बरकल व प्रथम पुरस्कार वृत्त गांनवी को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल ने सभी का धन्यवाद किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App