अक्षय प्रदेश के पहले यूएवी रजिस्टर्ड पायलट

By: Sep 30th, 2021 12:03 am

पालमपुर का होनहार युवा डीजीसीए की लिस्ट में आने वाला पहला हिमाचली

नगर संवाददाता — पालमपुर

पालमपुर के रहने बाले अक्षय मिश्रा हिमाचल के पहले यूएवी डीजीसीए से संबंधित रजिस्टर्ड पायलट बने हैं। इस दौरान अक्षय मिश्रा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस प्रोफेशन में बहुत कम छात्र जुड़े हुए हैं, जबकि उनका जुनून उन्हें आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जब वह इस प्रोफेशन को लेकर डिप्लोमा लेने के लिए गए, तो वहां पर उन्होंने इस बात को देखा, जिसमें डीजीसीए के पूरे रिकार्ड में हिमाचल प्रदेश का एक भी छात्र रजिस्टर्ड नहीं था। वह पहले छात्र थे, जो रजिस्टर्ड हुए और पहले यूएवी पायलट बने।

बता दें यूएवी के अंतर्गत जो पायलट रजिस्टर्ड होते हैं, उन्हें हर तरह के ड्रोन को उड़ाने में उन्हें मान्यता मिलती है। अक्षय मिश्रा हिमाचल प्रदेश से पहले एफपीवी पायलट फस्र्ट पर्सन व्यू एक अलग तरह का रेसिंग ड्रोन पहले ही तैयार कर चुके हैं। इसमें दावा किया है कि इस तरह का कोई भी ड्रोन हिमाचल में अभी तक नहीं बना है। अक्षय मिश्रा का कहना है कि वह हिमाचल में कुछ अलग करना चाहते हैं और छात्रों को विशेषकर युवाओं को इस तरह के प्रोफेशन से जोडऩा चाहते हैं । उनका कहना है कि अगर सरकार उनका सहयोग करे, तो वह इस क्षेत्र में कुछ अलग पहचान हिमाचल प्रदेश की बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह अपनी सेवाएं सरकार को दे सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App