लटके लोन के मामले हफ्ते में निपटाएं बैंक

By: Sep 18th, 2021 12:55 am

जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक में बोले अतिरिक्त उपायुक्त

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल ने लंबित पड़े ऋण के मामलों को एक सप्ताह में निपटाने के निर्देश दिए है। यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समिति की 264वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि वह लंबित पड़े ऋण मामलों को नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर निपटाएं, ताकि पात्र लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं का समय पर लाभ अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्ज को दिए गए लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऋण संबंधी मामलों के अविलंब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मध्य वर्तमान में युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में जून 2021 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 173226 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 11619 लाख रुपए जमा किए गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 306773 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 145186 तथा अटल पेंशन योजना से 46868 लाभार्थी जुड़ चुके है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में जून 2021 तक कुल 21432 खाते खोले गए हैं। योजना की शिशु श्रेणी के तहत 8298 लाभार्थियों को लगभग 3554 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 9344 व्यक्तियों को लगभग 22965 लाख रुपए तथा तरुण श्रेणी के तहत 3790 लाभार्थियों को लगभग 26461 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला में जून, 2021 तक 4275 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूको बैंक के प्रबंधक केके जसवाल, जिला कृृषि अधिकारी डा.सीमा कंसल, डीडीएम नाबार्ड अशोक चौहान, यूको आरसेटी प्रबंधक रोहित कश्यप सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App