छंदोह आंगनबाड़ी केंद्र को मिला भवन

By: Sep 22nd, 2021 12:22 am

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया भवन का लोकार्पण, बच्चियों की माताओं को दी 12-12 हजार की एफडी

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव क्षेत्र घुमारवीं की पडयालग पंचायत के गांव छंदोह में चार लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र छंदोह के भवन का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत है दो पात्र बच्चियों की माताओं को 12-12 हजार रुपए की एफडी प्रदान की गई। इस मौके पर सशक्त महिला योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यातिथि द्वारा अवलोकन भी किया।

वाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना ने मंत्री को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु भूमि दानकर्ता कल्याण सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेहर सिंह व कल्याण सिंह ने भी अपने विचार भी रखे। अंत में उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और ज्यादातर का मौके पर निपटारा कर दिया तथा शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु सौंपा गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकरी घुमारवीं राजीव ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रविंद्र रणौत, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग रोहित चंदेल, कनिष्ठ अभियंता विद्युत खुशहाल शर्मा, प्रधान पडयालग राजेश, पूर्व प्रधान मेहर सिंह, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र अत्री, रूप लाल, राज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App