बिना स्टाफ चल रहा चिंतपूर्णी मंदिर

By: Sep 21st, 2021 12:17 am

मंदिर अधिकारी का पद भी खाली, अलमारियों में फाइलें बंद कर चलाया जा रहा काम

स्टाफ रिपोर्टर-चिंतपूर्णी
कहने को हिमाचल का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर जहां हर साल लाखों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों से दुनिया माता रानी के दर्शनों को आती है और हर साल करोड़ों के हिसाब से मंदिर न्यास को श्रद्धालुओं के चढ़ावे से आमदनी होती है, लेकिन चिंतपूर्णी मन्दिर में पिछले तीन साल से रूटीन में किसी मंदिर अधिकारी की तैनाती आज तक नहीं हुई है। जिस कारण मंदिर अधिकारी की पोस्ट खाली होने से यहां व्यवस्थाएं बनाने में अकसर लोगों को दिक्कतें आती है तो कई लोगों के काम बिना मंदिर अधिकारी के पेंडिंग पड़े हुए हैं क्योंकि कई महीनों से ऐसी कई फाइलें हैं, जो दफ्तरों में ही पड़ी रहती हैं और मंदिर कार्यालय में बैठे कर्मचारी उन फाइलों में काम करने की बजाय उन्हें अलमारियों में बंद करके रख देते हैं। जब इन रुके हुए कामों को आला अधिकारियों के ध्यान में लाया जाता है, तो तब कहीं जाकर अलमारी से निकाली जाती हैं। जहां इन फाइलों पर धूल जम गई होती है।

यहीं नहीं मंदिर अधिकारी न होने से कोई अपने किसी काम को लेकर मंदिर कार्यालय आ भी जाता है, तो उसे भी अपने काम के लिए कई चक्कर मंदिर दफ्तर के काटने पड़ते हैं। पिछले काफी समय से तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के हवाले मंदिर अधिकारी का कार्यभार सौंप कर काम चलाया जा रहा है। जिससे तहसीलदार मंदिर की व्यवस्था व काम काज को लेकर कम समय दे पाते हैं। यहीं नहीं पिछले काफी समय से चिंतपूर्णी मंदिर में कई पोस्टें खाली पड़ी हुई हैं। जिसको सरकार द्वारा भरने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन अभी तक ये पोस्टें खाली पड़ी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App