फर्जी फेसबुक आईडी चलाने पर शिकायत की

By: Sep 25th, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
विधानसभा क्षेत्र गगरेट का फर्जी सर्वेक्षण फेसबुक पर अपलोड करने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया ने गगरेट हलचल के नाम से फेसबुक पेज चलाने वाले अमलैहड़ के एक युवक के विरुद्ध अंब पुलिस थाना में शिकायत-पत्र सौंपा है। राकेश कालिया का आरोप है कि उनकी छवि धूमिल करने की नीयत से उनकी इजाजत के बगैर उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया गया। जबकि न तो गगरेट हलचल कोई मीडिया एजेंसी है और न ही किसी सरकारी एजेंसी द्वारा ऐसा करने के अधिकृत की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इसकी जांच शुरू कर दी है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया ने अंब पुलिस को दिए गए शिकायत-पत्र में कहा है कि वह तीन बार हिमाचल विधानसभा के सदस्य रहे हैं। जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार में उन्हें मुख्य संसदीय सचिव के पद पर आसीन किया गया था और वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

इसके चलते हिमाचल प्रदेश व देश भर में उनकी एक पहचान है। गत दिनों गगरेट हलचल नाम से चल रही एक फेसबुक आईडी से एक फर्जी सर्वेक्षण कर अपलोड कर दिया गया। और इस सर्वेक्षण के साथ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया को बिना बताए ही उनकी तस्वीर भी इस पेज पर अपलोड कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया जबकि उक्त युवक न तो किसी मीडिया एजेंसी का कर्मचारी है और न ही कोई वेब पोर्टल या न्यूज एजेंसी चलाने के लिए कहीं पंजीकृत है। जबकि उक्त युवक द्वारा लोगों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है कि इस नाम से वह न्यूज चेनल चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य से उनकी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में उनकी छवि को गहरा आघात लगा है। उन्होंने इसे उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए एक सोची-समझी चाल करार देते हुए पुलिस ने इस फेसबुक पेज को चलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस थाना अंब के कार्यकारी प्रभारी राम लाल ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी शिकायत आई है और शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App