कम्प्यूटर असिस्टेंट और जूनियर ऑफिसर की परीक्षा 33 सेंटरों में, प्रदेश के चार जोन में बनाए गए थे लिखित परीक्षा सेंटर

By: Sep 13th, 2021 12:03 am

प्रदेश के चार जोन में बनाए गए थे लिखित परीक्षा को लेकर सेंटर

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा कम्प्यूटर असिस्टेंट व जूनियर ऑफिसर की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए सुबह-शाम 33 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बता दें कि क प्यूटर असिस्टेंट (पोस्ट कोड 785) में 10 पदों को भरने के लिए 3579 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा प्रदेश के हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला जोन के 17 सेंटरों में आयोजित की गई। इनमें हमीरपुर जोन में 1050 अभ्यर्थियों के लिए छह सेंटर, धर्मशाला जोन में 811 अभ्यर्थियों के लिए चार सेंटर, मंडी जोन में 629 अभ्यर्थियों के लिए तीन सेंटर और शिमला जोन में 1089 अभ्यर्थियों के लिए चार सेंटर बनाए गए थे, जबकि शाम को जूनियर ऑफिसर (आईटी) (पोस्ट कोड 772) में पांच पद भरने के लिए 3174 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।

ये परीक्षा भी हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला जोन के 16 सेंटरों में आयोजित की गई। इनमें हमीरपुर जोन के 887 अभ्यर्थियों के लिए पांच सेंटर, धर्मशाला जोन के 688 अभ्यर्थियों के लिए चार सेंटर, मंडी जोन के 542 अभ्यर्थियों के लिए तीन सेंटर और शिमला जोन के 1057 अभ्यर्थियों के लिए चार सेंटर बनाए गए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश थे। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की गई। सुबह-शाम आयोजित लिखित परीक्षा के लिए 33 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App