बाहरी राज्य के लोगों को नौकरियां देने पर बिफरी कांग्रेस

By: Sep 29th, 2021 12:22 am

हमीरपुर मेें किया प्रदर्शन; राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कहा, बेरोजगारों से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाने के निर्णय को लेकर सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने बाहरी व्यक्तियों को नौकरियां देने के मुद्दे पर भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। तत्पश्चात इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की ओर से माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को प्रेषित एक ज्ञापन भी जिलाधीश हमीरपुर के माध्यम से सौंपा गया। इस पत्र में बताया गया कि किस तरह से मुख्यमंत्री व उनके एक पसंदीदा मंत्री के चुनावा क्षेत्र के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का बहुत बड़ा हिस्सा बांटा गया। हमीरपुर जिला के एनआईटी संस्थान में किस प्रकार से बाहरी लोगों को नौकरियां दी गईं का भी जिक्र है। जिला अध्यक्ष के अनुसार हाल ही में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में 26 जेई की भर्ती की गई जिसमें 16 लोग बाहरी राज्यों से नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश के लोगों ने यह सरकार अपने हितों को सुरक्षित रखने और राहत पहुंचाने के लिए चयनित की थी। यहां तो उल्टे बाड़ ही खेत को खा रही है।

राज्यपाल महोदय से आग्रह किया गया है कि वह सरकारी नौकरियों की नीलामी बाहरी राज्यों के लोगों के हाथों करने से तुरंत रोकें और इस प्रक्रिया के अंतर्गत दी गई नौकरियों को निरस्त करने हेतु सरकार पर दबाव डालें। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अनीता वर्मा व कुलदीप पठानिया, प्रदेश सचिव कमल पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, प्रेम कौशल, नरेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा, बृजमोहन सोनी, सुरेश पटियाल, अखिलेश चौधरी, जिला पदाधिकारी तेज नाथ, दर्शन पाल, सुदर्शन शर्मा, लेखराज ठाकुर, अजय शर्मा, डा. रतन डोगरा, नीलम ठाकुर, विक्रम शर्मा, अश्वनी शर्मा, चंदन ठाकुर मनजीत सिंह, मनोहर लाल, कृष्ण चंद, देवेंद्र राणा, युवा कांग्रेस के सदस्य ने बड़ी संख्या में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App