तियारा-देहरियां सड़क पर खतरा

By: Sep 15th, 2021 12:21 am

जर्जर मार्ग दे रहा हादसे को न्योता, पानी की निकासी को बनाई नाली टूटी

विमुक्त शर्मा – गगल
तियारा-कांगड़ा वाया देहरियां संपर्क मार्ग पर तियारा से दो किलोमीटर की दूरी पर पिछले दो वर्षों से सड़क क्षतिग्रस्त है । यहां पर बरसात में सड़क पर इतना पानी बहता है कि सड़क खड्ड का रूप धारण कर लेती है, क्योंकि पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली के टूट जाने के कारण सारा पानी सड़क पर आ जाता है। यहां के ग्रामीणों राजिंद्र, विजय सिंह मनकोटिया, गंधर्व सिंह, मोहर सिंह, मनजीत, दविंद्र, रणजीत, हरि सिंह नाथ ने बताया कि यहां पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।

पिछले दो वर्ष पहले यहां हुए भू-स्खलन की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन दो वर्षों से संबंधित विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचित करने के बावजूद इस सड़क को आज तक ठीक नहीं किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारी भी यहां से गुजरते है। साथ ही इस संपर्क मार्ग से सैकड़ों की संख्या में लोग छोटे एवं बड़े वाहनों को लेकर गुजरते है। यहां अकसर हादसों का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहिया वाहनों वाले अकसर इस जगह हादसे का शिकार होते है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या विभाग किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहा है कि तब इस सड़क को ठीक किया जाएगा। जब इस बारे संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश भाटिया ने बताया कि इस सड़क के कार्य का एस्टीमेट बना दिया गया है और जल्द ही इस टूटी हुई सड़क का कार्य करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App