D.el.ed: डीएलएड परीक्षाएं 11 से, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट

By: Sep 30th, 2021 12:05 am

नगर संवाददाता — धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड पार्ट-एक एंड पार्ट-दो के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी। डीएलएड पार्ट-एक (बैच 2019-21) की परीक्षा 11 से 25 अक्तूबर तथा डीएलएड पार्ट-दो (बैच 2018-20) की परीक्षा 11 से 23 अक्तूबर तक होगी। डीएलएड पार्ट-एक (बैच 2019-21) की परीक्षा में 11 अक्तूबर को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी भाषा, 12 को अंडर स्टेंडिंग द साइकोलोजी ऑफ चिल्ड्रन, 13 को एजुकेशन इन कंटेम्पररी इंडियन सोसायटी, 14 को एजुकेशन सोसाइटी एंड करिकुलम, 16 को पेडागोगी क्रॉस दि करिकुलम, 18 को वर्क एजुकेशन, 19 को हिंदी भाषा शिक्षण, 21 को टीचिंग ऑफ मैथमेटिक्स, 22 को टीचिंग ऑफ एन्वायरमेंटल स्टडीज, 23 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-एक व 25 को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आट्र्स एंड एजुकेशन-एक की परीक्षा होगी।

डीएलएड पार्ट-दो (बैच 2018-20) की परीक्षा में 11 अक्तूबर को अंडरस्टेंडिंग दि लर्निंग एंड कोगिंटन ऑफ चिल्ड्रन, 12 को टीचर आइडेंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 13 को डाइवॢसटी, जेंडर एंड इंक्लुसिव एजुकेशन, 14 को हिंदी शिक्षा, 16 को अंग्रेजी एजुकेशन, 18 को मैथामेटिक्स एजुकेशन, 19 को साईंस एजुकेशन, 21 को सोशल साईंस एजुकेशन, 22 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-11 व 23 को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आट्र्स एंड एजुकेशन-11 की परीक्षा होगी। अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि डीएलएड की डेटशीट जारी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App