देओनाल में रेत उतारते सड़क पर पलटा डंपर

By: Sep 12th, 2021 12:54 am

स्टाफ रिपोर्टर — बंजार
एनएच-305 औट-लुहरी मार्ग पर देओनाल के पास रेता-बजरी उतारते समय एक डंपर सड़क पर ही पलट गया, जिसके कारण एनएच-305 घियागी-सोझा के बीच वाहनों की आवाजाही बंद हो गई, जिस कारण दोनों ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गईं। डंपर को सड़क पर सीधा करने के लिए तकरीबन छह घंटों का समय लग गया। दोपहर दो बजे डंपर को सड़क पर सीधा करने के पश्चात ही मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो पाया। वहीं, एनएच-305 जिभी के समीप सड़क का डंगा धंसने के कारण सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद पड ग़ई है। मार्ग को खुला करने के लिए एनएच आथारिटी द्वारा कटिंग की जा रही है।

बंजार से ग्राहों सड़क पर चेथर से शलाड़ के मध्य एक बड़ी चट्टान गिरने से बसों की आवाजाही भी बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग की बहाली के लिए कर्मचारियों को मशीनरी लेकर मौके लिए रवाना कर दिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभिंयता रोशन लाल ठाकुर का कहना है कि चेथर से शलाड़ के मध्य सड़क खोलने के लिए जेसीबी भेज दी गई है। एनएच-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा का कहना है कि मार्ग पर डंपर पलटा था। डंपर को हटाने के बाद मार्ग को बहाल कर दिया है। जहां-जहां पर मार्ग अवरुद्ध हुआ, वहां पर मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App