किसान सीखेंगे जलवायु अनुरूप खेतीबाड़ी

By: Sep 13th, 2021 12:16 am

भुंतर। जिला कुल्लू की रूपी-पार्वती व खराहल घाटी के किसानों-बागबानों को जलवायु के अनुरूप खेतीबाड़ी करने के लिए चेतना समिति कुल्लू व कासा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत चयनित तीन सौ किसानों-बागबानों को जलवायु के अनुरूप फसलों का चयन करने और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कृषि विभाग और केवीके कुल्लू के साथ मिलकर चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत गत दिन मंझल पंचायत के कमांद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निंगना व कमांद के करीब 60 किसानों को प्राकृतिक खेती और जलवायु आधारित खेती के बारे में जागरूक किया गया।

विशेषज्ञों ने किसानों से इस दौरान बदलते मौसम के कारण कृषि पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में जागरूक किया तो इसकी चुनौती से निपटने के लिए कृषि की नई तकनीकों, नई फसलों व बागबानी की नई किस्मों को लगाने के लिए जानकारी दी। सुभाष पालेकर कृषि योजना के प्रशिक्षक भूपेंद्र कुमार ने इस दौरान किसानों को जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत और अन्य देसी गाय के गोबर, गौ मूत्र, गुड़ और अन्य उत्पादों से तैयार होने वाल खादों के बारे में बताया। इस दौरान किसानों को 194 किलोग्राम मटर का बीज, 28.5 किलो पालक बीज और 855 किलोग्राम घनजीवामृत खाद भी बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान कुल्लू पंचायत समिति के उपाध्यक्ष यशपाल डडवाल भी मौजूद रहे। चेतना समिति कुल्लू के निदेशक बेली राम नेगी के अनुसार उक्त कार्यक्रम के तहत, दियार, मंझली, शाट, रतोचा, कसोल व तलोगी पंचायतों को चुना गया है और यहां के करीब 300 किसानों को इसके तहत जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App