सोलन में कोरोना के पांच नए मामले

By: Sep 29th, 2021 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सोलन जिला में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारना शुरू कर दी है। आलम यह है कि जिला में कुल 45 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जिलाभर में मंगलवार कोरोना के पांच मामले आए है। जिससे जिला में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया है। बता दें कि सोमवार को कोरोना पोसिटिव आए मामलों में तीन मामले धर्मपुर व एक अर्की व एक मामला अन्य क्षेत्र से संबंधित है। जिला में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 45 पहुंच गया है।

जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिलाभर से कुल 1027 सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्रित किए गए थे। जिनमे 334 आटीपीसीआर टेस्ट व 693 रेट टेस्ट किए गए है। इन सैम्पलों में से पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकी एकत्रित किए गए 1027 सैंपलों में से 1022 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जिला में अब कुल 45 एक्टिव केस रह गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App