सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Sep 29th, 2021 12:21 am

मंडी में कांग्रेस ने सरकारी विभागों में बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां देने के मामले को लेकर किया प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
प्रदेश के सरकारी विभागों में बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां देने के मामले को लेकर मंगलवार को मंडी में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिंदर सेन की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए रैली निकाली। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से लाइन बनाकर शहर का चक्कर लगाकर प्रदर्शन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिंद्र सेन ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के बाहर के व्यक्तियों को नौकरियां दे रही है। इसे लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी रोष है।

प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार इस बारे कोई ध्यान नहीं दे रही, जबकि दूसरी तरफ हिमाचल के सरकारी विभागों में अन्य राज्यों के लोग नौकरी पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दाम तो बढ़े पर घर की रसोई गैस, सरसों का तेल और दालों के दाम आसमान को छू रहे हैं। सरकार प्रदेश न तो बढ़ती महंगाई को रोक पा रही है और न ही लोगों को राहत दे पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी आंखें बंद करके बैठी हुई है। केंद्र सरकार न तो महंगाई रोक पा रही है और न ही आंदोलन कर रहे किसानों के साथ वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मांग है कि किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। वहीं प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा, संजीव गुलेरिया, रिंकू चंदेल, लाल सिंह कौशल, बामन ठाकुर, योगराज, प्रदीप शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश धरवाल, जोगिंद्र गुलेरिया, अनिल सैन, अजय ठाकुर, ओम प्रकाश, नरोत्म राम, मनीष शर्मा, टेक सिंह चौहान, चंद्रमणि वर्मा, राजकुमारी, ज्ञान कुमारी कौडाल और दिनेश रावत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App