कुल्लू कांड पर गरजी हरोली कांग्रेस

By: Sep 24th, 2021 12:17 am

दलित दंपति पर हुए हमले पर सरकार के खिलाफ बोला हमला; रैली निकाल कर जताया रोष, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

नगर संवाददाता- हरोली
कुल्लू में दलित समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को हरोली ब्लॉक कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बिट्टू के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान रोष रैली निकाली गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। हरोली ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बिटटू ने कहा कि पिछले दिनों कुल्लू जिला में दलित समुदाय से संबंध रखने वाले दंपति की असामाजिक तत्त्वों द्वारा निर्ममता से पिटाई की गई।

इसके बाद व्यक्ति की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी अभी भी उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इस मामले से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेशभर में अराजकता का माहौल है। विनोद बिट्टू ने कहा कि भाजपा के प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से लेकर अब तक दलित वर्ग के खिलाफ लगातार अत्याचार के मामले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है और प्रदेशभर में केवल माफिया का ही बोलबाला है। बिट्टू ने कहा कि दलित व्यक्ति के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा दिलाई जाए। अन्यथा कांग्रेस को जन आंदोलन खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की ही रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App