काफनू-बांगतू संपर्क मार्ग चौथे दिन बहाल

By: Sep 10th, 2021 12:50 am

रमन शर्मा— भावानगर
किन्नौर जिला की भावावैली को जोडऩे वाला काफनू-बांगतू संपर्क मार्ग यातायात के लिए चौथे दिन बहाल हो पाया। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। मार्ग बहाल होते ही भावावैली के लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि रविवार को इस संपर्क मार्ग में पानी के झरने के निकट पहाड़ी से भारी चट्टानें खिसकने के मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। इस कारण भावावैली के लोगों को चार दिन तक मार्ग बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाल करने के लिए शुरू में दोनों तरफ से जेसीबी मशीन लगा कर मार्ग बहाल करने का प्रयास किया। पर पहाड़ी से खिसकी बड़ी- बड़ी चट्टानों के आगे जेसीबी मशीनें बौनी साबित हुईं। इसके चलते विभाग ने दोनों तरफ से पोकलेन मशीन लगाई।

मार्ग बहाल करते समय पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे। बावजूद इसके पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने जान जोखिम में डालकर मार्ग बहाल करने में सफलता हासिल की। हालांकि विभाग की ओर से मार्ग बहाल होने तक सहायक अभियंता प्रमोद नेगी और कनिष्ठ अभियंता रणवीर नेगी मार्ग बहाली के कार्य में जुटे मशीनों के ऑपरेटरों और मजदूरों को निर्देश देने के लिए मौके पर ही डटे रहे। किन्नौर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने भी मार्ग बहाली के कार्य का जायजा कर मार्ग बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग और पोकलेन मशीनों के ऑपरेटरों और अन्य मजदूरों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डालकर इन सभी लोगों ने मार्ग को बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाई है। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद नेगी ने कहा, मार्ग छोटे और बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App