किआ ने एक साल से भी कम समय में बेचीं एक लाख सोनेट

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

नई दिल्ली। किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट ने बाजार में उतारे जाने के एक साल से भी कम समय में एक लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान, यह कार देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गई। सितंबर 2020 में पेश की गई सोनेट कार अपने वर्ग में एक सफल उत्पाद के रूप में उभरी है और उसने इस वर्ग में लगभग 17 प्रतिशत और किआ की कुल बिक्री में 32 प्रतिशत का योगदान दिया है। किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा कि सोनेट को तब बाजार में पेश किया गया था जब ऑटो उद्योग कोविड-19 महामारी की शुरुआत के साथ इतिहास में सबसे खराब मंदी का सामना कर रहा था। विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला को लगे झटकों के बीच बाजार ग्राहकों की सबसे उदासीन भावना से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल सितंबर में सभी बाधाओं के बावजूद सोनेट को पेश किया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि इसने भारत में किआ की सफलता की कहानी को नए सिरे से लिखा है और उद्योग में अपनी सबसे बेहतर विशेषताओं एवं विशिष्टताओं के साथ इस वर्ग में एक मजबूत पकड़ बना ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App