आज यहां-यहां लगेंगे कोविड के टीके

By: Sep 16th, 2021 12:20 am

बिलासपुर। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 16 सितंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 16 सितंबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई, झंडूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुहाड़, गेहड़वीं, कपाहड़ा, मरोतन, ऋषिकेश, उप स्वास्थ्य केंद्र बाला, धराड़, दसलेहड़ा, बल्ही मलेटा, ढोलग, करलोटी, बैहल, सुन्हणी, खालसाई, भड़ोली कलां, फटोह, कोटलु, बैहना जट्टां, ग्राम पंचायत पनोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र औहर, मन्नाण, घंडीर, बडगांव, नागरिक चिकित्सालय घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट, बैहल, स्वाहण, गुरु का लाहोर, भाखड़ा, सलोआ, टोबा, तरसुह, उप स्वास्थ्य केंद्र नकराणा, मझारी, लखणु, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी, कुठेड़ा, हटवाड़, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल, मैहरी काथला, बड्डू शाहनी, लैहरी सरेल, कुह मझवाड़, बप्याड, सुशनाल, मल्यावर, कर्यलग, उप स्वास्थ्य केंद्र डंगार, नसवाल, बाड़ी मझेड़वा, टकरेडा में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागीसुंगल, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, छड़ोल, मंडी माणवां, उप स्वास्थ्य केंद्र चरणमोड़, कोठीपुरा, बामटा, तरेड़, सलनु, चांदपुर-एक, निचली भटेड़, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कंदरौर, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App