नगरोटा की बेटियों पर लाखों की धनवर्षा

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

खंड स्तरीय आयोजन में देशी व्यंजनों की खुशबू से महका शहर

कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में गुरुवार को बाल विकास परियोजना के तहत आयोजित पोषण सप्ताह में बेटियों पर खूब धन वर्षा हुई। खंड स्तरीय आयोजन में नगरोटा बगवां की विभिन्न पंचायतों से आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने योजनाओं के लाभार्थियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक अरुण मेहरा ने शिरकत की, जिन्होंने लाभार्थियों को चैक बांटे तथा वर्तमान परिदृश्य में बेटियों का महत्त्व बताया। उन्होंने शिशुओं को कुपोषण से बचाने के लिए बेहतर, शुद्ध तथा प्राकृतिक खुराक पर जोर देने की अपील की । उन्होंने माताओं का आह्वान किया कि वे परिवार, समाज तथा स्वस्थ राष्ट्र की रचना के लिए बच्चों की सेहत का ध्यान रखें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश चौधरी ने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सरकार की शगुन योजना के तहत 32 परिवारों को नौ लाख 92 हजार बेटी है अनमोल के तहत 21 माताओं को दो लाख 52 हजार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पांच परिवारों को दो लाख 55 हजार तथा विधवा विवाह के लिए 50 हजार रुपए के चैक स्थानीय विधायक के माध्यम से वितरित किए गए। इस अवसर पर विभागीय कार्यकर्ताओं द्वारा देसी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए, जिसमें विभिन किस्मों के पकौड़े, पतरोड़े व बबरू आदि शामिल थे, जिसकी महक से सारा माहौल सराबोर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App