खेतों में मक्की की फसल तबाह

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

सब्जियां खराब होने से किसानों पर दोहरी मार, प्रशासन से मांगा मुआवजा

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की मक्की की फसल में कई फुट बरसाती पानी खड़ा हो गया है। जिससे अब फसल के खराब होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। बरसाती पानी के खड़ा होने से फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है, जिससे जब किसानों द्वारा मेहनत की कमाई से उगाई गई मक्की की फसल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। किसान आदेश, भजन, रणजीत, कृष्ण, रिजवान, इरफान, ओम प्रकाश ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण उनकी मक्की की फसल में पानी खड़ा हो गया है और फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं किसानों के खेतों में बरसात का पानी खड़ा रहने के कारण उनकी सभी सब्जियां खराब हो चुकी हैं जिसके कारण किसान वर्ग को हताशा हुई है।

उपरोक्त किसानों ने जिला के संबंधित विभाग से उनकी खराब फसल का उचित मुआवजा उपलब्ध करवाए जाने की मांग उठाई है। बता दें कि पांवटा में मंगलवार शाम से हो रही तेज बारिश और तूफान से मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। फूलपुर शमशेरगढ़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों की मक्की की फसल बारिश और अंधड़ से खेतों में लिट गई है। इस कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि दिन में बंदरों और रात को जंगली जानवरों से फसल को जैसे-तैसे बचाकर बड़ी की, लेकिन अब बारिश और तेज हवा ने फसल चौपट कर दी है। कुछ स्थानों पर गन्ने की फसल को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समय गन्ना और धान को बारिश से बहुत फायदा हुआ है, लेकिन मंगलवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने कृषि विभाग से मौके का मुआयना कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की है, ताकि प्रभावित किसानों को कुछ राहत मिल सके। उधर पांवटा कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ राजकुमार ने बताया कि तेज आंधी से जो मक्की बीच से टूट जाती है उस पर दाना नहीं लग पाता। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें मिली है। जल्दी ही प्रभावित क्षेत्रों से मक्की को हुए नुकसान की रिपोर्ट मंगवा ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App