माजरा को मिली नई उपतहसील

By: Sep 16th, 2021 12:22 am

विधायक राजीव बिंदल ने उद्घाटन कर लोगों को सौंपी सौगात

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत माजरा में नव सृजित उपतहसील का उद्घाटन और कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर माजरा में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार का इस उपतहसील के लिए आभार जताया। डा. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतें जिनकी आबादी लगभग 35 हजार है विगत 40-50 वर्षों से माजरा तहसील बनाए जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे, परंतु विगत सरकारों ने इस क्षेत्र की इस जायज और महत्त्वपूर्ण मांग को नजरअंदाज किया जिसका परिणाम यह रहा कि क्षेत्र के लोग तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे थे।

इस अवसर पर माजरा के पूर्व प्रधान ब्रिजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर, गीता राम, रतन चौधरी, मलकीयत चौधरी व अन्य पंचायत व भाजपा पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, 12 पंचायतों के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी के अलावा एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश शर्मा, माजरा उप-तहसील के नवनियुक्त नायब तहसीलदार अशोक कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App