लाभार्थियों को बांटे औषधीय पौधे

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

ऊना। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बुधवार को नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर-आठ में आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के साथ पौधारोपण किया गया। इस दौरान फलदार व औषधीय पौधे रोपे व लाभार्थियों को बांटे गए। पौधारोपण की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने की।

इसके बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान तीन अक्तूबर तक चलेगा। जिसमें आवास योजना के लाभार्थियों के साथ पौधारोपण, सफाई अभियान व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, क्रिकेट, बैडिमेंटन आदि प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इस दौरान पार्षद उर्मिला देवी, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट अंजु सोनी, आदित्य पाठक, वरुण ठाकुर मुनीश कुमार स्वच्छ भारत को-आर्डिनेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App