मोदी सरकार ने दिया शहीदों को सम्मान

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

सद्दं बडग़्रां में शहीद सम्मान समारोह में बोले मनिंद्र जीत बिट्टा

स्टाफ रिपोर्टर- नगरोटा बगवां
बुधवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंद्र जीत सिंह बिट्टा ने नगरोट विधानसभा क्षेत्र के सद्दंू बडग़्रां आयोजित शहीद सम्मान समारोह के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार ने शहीदों को पूरा सम्मान दिया है तथा उनके परिजनों का भी पूरा सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उग्रवाद के खिलाफ सख्त पॉलिसी के चलते आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। केंद्र सरकार ने सेना को हर तरह की सुविधाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। हर व्यक्ति को हर व्यक्ति को राष्ट्रहित के लिए आगे आना चाहिए।

इससे पूर्व श्री बिट्टा ने नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत सद्दंग बडग़्रां में एंटी टेरेरिस्ट फं्रट जिला कांगड़ा इकाई द्वारा आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह रूमें फं्रट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ फंट के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी हरीश वर्मा, जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बबलू , पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह रवि, सददूं बडग़्रां की प्रधान अर्चना देवी, उपप्रधान दलीप सिंह आदि उपस्थित थे। श्री बिट्टा ने इस अवसर पर जिला भर से आए शहीद परिवारों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया, जिसमें जवाली से शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी, माता विमला देवी व बहन अनुराधा, सुन्नी से शहीद सुरेश कुमार की पत्नी नीना देवी, माता ऊषा देवी पिता मस्तराम, काहनफटट से शहीद अशोक कुमार की माता सैना देवी, पिता सरवन कुमार सद्दंू बडग़्रां से शहीद कर्मचंद की पत्नी सुभाषना देवी, जंदराह से शहीद जगदीश सिंह की पत्नी निर्मला राणा, सद्दंू बडग़्रां से शहीद ईश्वरदास के बेटे सुनील चौधरी व शहीद योगराज के भाई को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App